December 23, 2024

राजधानी में गोलीकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, रायपुर लेकर पहुंची पुलिस

0
Raipur-Golikand

रायपुर। राजधानी में कारोबारी की कार पर फायर करने वाला मुख्य शूटर पंजाब में गिरफ्तार हो गया। आरोपी को पंजाब पुलिस ने आर्म्स एक्ट में पकड़ा था। जिसके बाद से वह भटिंडा की सेंट्रल जेल में बंद था। आरोपी को बुधवार को रायपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इसी शूटर ने मुंह में कपड़ा बांधकर बाइक से फायरिंग किया था।

ये आरोपी सागर उर्फ टाइटल(21) पंजाब के मानसा जिले का रहने वाला है। वारदात के पहले इसने तेलीबांधा क्षेत्र स्थित कारोबारी के ऑफिस की अपने साथी के साथ मिलकर रेकी की थी। दोनों आरोपी बाइक में सवार थे। इस मामले में बाइक चला रहा दूसरा आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

13 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे के करीब PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल और अन्य कारोबारी महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस पर मौजूद थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपेटकर बाइक में सवार दो शूटर वहां पहुंचे। उन्होंने कारोबारी की कार पर फायर कर दी। हालांकि इस घटना में किसी को चोंटे नही आई। पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये शूटर उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग से जुड़े थे।

इसके पहले भी इन्हीं कारोबारी को मारने पहुंचे 4 शूटरों को पुलिस ने दबोचा था। ये गैंगस्टर इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के कारोबारियों से झारखंड में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में लेवी (अवैध पैसों की मांग) की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *