रायपुर पुलिस का निजात अभियान के तहत नशे विरुद्ध जागरुकता हेतु जारी किया रैप-सॉन्ग वीडियो
रायपुर – अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही व जागरूकता अभियान, निजात चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा युवाओं को अभियान के तहत नारकोटिक्स, ड्रग्स, शराब, गांजा, सिलोशन एवं सिरिंज आदि से होने वाले दुष्परिणामों के बारे बताया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने एक रैप सांग जारी किया है। इस वीडियो में निजात के तहत होने वाली कार्रवाई, नशे के दुष्परिणाम को दिखाया गया है कि कैसे गलत संगत में नशे का सेवन करने से होनहार युवक भटक जाता है।
बता दें जिले में ‘निजात’ अभियान के तहत व्यापक जागरूकता अभियान बड़े व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही युवाओं, स्कूली बच्चों और नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है।