बिलासपुर के रेस्टोरेंट में मारपीट
बिलासपुर: जिले के मोपका स्थित एक रेस्टोरेंट में बीते शनिवार को एक युवक और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना हुई, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना के मुताबिक, युवक रेस्टोरेंट में घुसकर गाली-गलौच करने लगा और बाद में एक कर्मचारी को धक्का देकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद, रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और युवक की पिटाई कर दी। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है कि झगड़ा किस तरह शुरू हुआ और किस प्रकार दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। मामले की जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।