होटल व्यवसायी के यहां ACB – Eow की टीम ने मारा छापा
दुर्ग। भिलाई में एसीबी और EOW की टीम ने व्यवसायी के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित निवास और होटल में दबिश दी. टीम के छापा मारने के पीछे
आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से संबंध को बताया जा रहा है। अनिल कुमार पाठक के घर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 20 अधिकारियों की टीम आज सुबह अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में पहुंची. दोनों की जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.