पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गांजे की तस्करी, मिनी ट्रक से 1 करोड़ 74 लाख का गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के कोतवाली पुलिस ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते एक मिनी ट्रक को पकड़ने में सफलता हांसिल की है। एडिशनल एसपी निशा रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया की जिला मुख्यालय के बडौद चौराहे पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक मिनी ट्रक को रोका गया ट्रक खाली था, इस ट्रक के नीचे लगे एक स्विच को दबाने पर हाइड्रोलिक उठाया गया जिसके नीचे बने केबिन में गांजे से भरी थैलियां रखी हुई थी। पुलिस ने 290 किलो गांजा और ट्रक जब्त कर दो आरोपियों गोवर्धन पिता नरवर सिंह निवासी झालडा उज्जैन और ईश्वरलाल पिता भरतलाल निवासी तनोडीया आगर को गिरफ्तार किया है, जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 74 लाख 47 हजार रुपए है, वहीं ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रुपए है।