प्राथमिक स्कूल का प्रधान पाठक निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
गरियाबंद। जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक ने बिना अनुमति के पेड़ को काट दिया।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी कर दिये हैं। साथ ही मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक का निलंबन प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
डीईओ ने बताया कि उच्च कार्यालय से अनुमति लिये बिना प्रधान पाठक ने प्राथमिक शाला मुरमुरा के विद्यालय परिसर में स्थित 15 पेड़ो की कटाई करवा दी। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव को निलंबित किया गया है।