संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की ये मांगे
छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी है।
दरअसल पूर्व कांग्रेस की सरकार ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल किया था। इसके बाद पूर्व की सरकार ने 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित 18 सूत्रीय मांगों पर अमल किया था। लेकिन मौजूदा की भाजपा सरकार ने 1 साल बीत जाने के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 27% वेतन वृद्धि और उनकी 18 सूत्रीय पर कोई विचार नहीं किया है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांगों को पूरा करने की बात कही गई है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी गई है।