शिक्षक पात्रता परीक्षा में व्यापम की लापरवाही, डेढ़ घंटे देर से मिली ओएमआर शीट, इस तारीख को दोबारा होगी परीक्षा
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी के बाद व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 23 जून को आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान भखारा केंद्र में ओरआरएम शीट देने में डेढ़ घंटे के विलंब हुआ। इसी वजह से व्यापम ने इस केंद्र में 288 अभ्यार्थियों के लिए फिर से परीक्षा लेने का फैसला किया है। 20 जुलाई को व्यापम पुनः परीक्षा आयोजित कराएगा।
धमतरी के भखारा केंद्र में प्रथम पाली की परीक्षा तो निर्धारित समय पर हुई, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को तय समय से डेढ़ घंटे बाद ओएमआर शीट मिली। 400 अभ्यर्थी इस केंद्र में दूसरी पाली के लिए पंजीकृत थे। इनमें से 288 परीक्षा में शामिल हुए, अब इन परीक्षार्थियों के लिए व्यापम पुनः परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
: बता दें कि प्राथमिक कक्षा की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 लाख 87 हजार 414 आवेदन मिले थे। वहीं माध्यमिक कक्षा की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 2 लाख 95 हजार 68 आवेदन मिले थे। प्रदेश के 33 जिलों में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। धमतरी जिले के अंतर्गत भखारा के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी व्यापम ने परीक्षा केंद्र बनाया था।
20 जुलाई को व्यापम पुनः परीक्षा आयोजित कराएगा। व्यापम के अनुसार, उक्त केद्र में ओएमआर शीट विलंब से प्राप्त होने के संबंध में कई परीक्षार्थियों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। धमतरी जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक प्रतिवेदन व्यापम द्वारा मंगाया गया।