विष्णुदेव साय की कैबिनेट की बैठक शुरू, डिप्टी सीएम अरुण साव नहीं हुए शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंत्रालय स्थित महानदी भवन में शुरू हो चुकी है।हालांकि इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल नहीं हैं। खबर है कि वे इस वक्त जल जीवन मिशन की बैठक में शामिल होने दिल्ली प्रवास पर हैं।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं और कृषि को लेकर चर्चा होनी है। खबरें हैं कि सरकार इन मुद्दों पर कुछ अहम फैसले ले सकती है। बता दें कि इसी महीने विधानसभा का मानसून सत्र भी होना है। बजट से जुड़ी मांगों पर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है।