बड़ा हादसा: पाल इलाके में 5 मंजिला इमारत ढहने से 7 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
गुजरात के सूरत शहर में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पाल इलाके में 5 मंजिला इमारत ढह गई। घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान मलबे से एनडीआरएफ ने सात शव बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार ये इमारत 2016-17 में बनी थी और यह इमारत शनिवार दोपहर को ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए। इमारत गिरने की सूचना पर घटना के बाद, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। इस बचाव अभियान में 7 लोगों के शव बरामद किए है और 1 महिला को सुरक्षित निकाला गया है। हालांकि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबने की संभावना है।