December 23, 2024

पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले PM,देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे खिलाड़ियों का बढ़ाया गया हौसला

0
pm-modi-77-1720107080

दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी देश पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ और शाम के समय मुंबई में विक्ट्री परेड भी रखी गई। लाखों की संख्या में फैंस विक्ट्री परेड में खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए और जीत का जश्न मनाने के लिए शामिल हुए। हालांकि, जिस समय पूरा देश क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने के जश्न में डूबा हुआ था। उसी समय पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे।

पीएम मोदी ने भारतीय दल से मुलाकात के बाद तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले हमारे दल से बातचीत की। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।”

पहले भी खिलाड़ियों से मिलते रहे हैं पीएम

पीएम मोदी ने देश में खेल और खिलाड़ियों को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। खेलो इंडिया जैसे आयोजन शुरू करने के अलावा पीएम मोदी बड़े मौकों से पहले और बाद में खिलाड़ियों से बात करते हैं। 2023 टी20 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। 2023 में फाइनल हारने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ी 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे। इससे पहले महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों की करीबी हार के बाद भी पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की थी और ढाढ़स बंधाया था। पीएम के इन्हीं प्रयासों का नतीजा था कि 2023 एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार 100 से ज्यादा पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 2024 पेरिस ओलंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा भारत सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed