आईपीएस अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता को मिला प्रमोशन, बनाए गए डीजी
रायपुर। राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है. IPS अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता को ADG से प्रमोट कर DG बनाए गए हैं. इसका आदेश आज गृह विभाग छग शासन ने जारी किया.
बता दें कि आईपीएस अरुणदेव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी और हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.