सेक्टर 6 के एवेन्यू ए स्थित कब्जे के आवास को BSP और पुलिस ने ढहाया, गोली कांड के आरोपी के घर से मिला चाकू
जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां भिलाई में गोलीकांड करने वाले बदमाशों के ठिकानों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है। भिलाई टाउनशिप में रहने वाले बदमाशों पर गाज फिर गई गई है। भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर 6 के एवेंयू ए स्थित कब्जे के आवास पर बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं गोली कांड के आरोपी अंकुर शर्मा के घर से चाकू बरामद हुआ है, इसको लेकर पुलिस अर्पित शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भिलाई में हुयी गोलीकांड के आरोपी अंकुश के आवास पर भी कार्यवाही की जा रही है। अंकुश पर आरोप है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अनफिट ब्लॉक को ही कब्जे में कर लिया था यहां 12 किरायेदारों को बसाकर अवैध वसूली कर रहा था इसी के ठिकाने को ध्वस्त करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम पहुंची हुयी है बाकायदा माइक के जरिये अपील की जा रही है की सारे कब्जेदार भिलाई इस्पात संयंत्र आवास को खाली कर दे।जिला पुलिस की संयुक्त टीम पिछले दिनों सेक्टर 6 के स्ट्रीट 21 स्थित अमित जोश के अवैध ठिकाने को ध्वस्त किया था। अनफिट ब्लॉक में रहने वाले 17 कब्जेदारों और अवैध हॉस्टल में रहने वाले 18 लोगों को बेदखल किया गया था। इसी दिन शाम को सेक्टर 5 में अमित की बहन के घर पर भी छापेमारी की गई थी। जहां से पुलिस को लोडेड पिस्टल, चाकू, गोलियां मिली थीं। बीएसपी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।
आपको बता दे कि 25 जून की देर रात 2:30 बजे के बीच पार्टी करने के बाद अमित जोस और उसका तीन साथी बाइक से घूमने निकले थे। जैसे ही भिलाई के सेक्टर 7 स्थित ग्लोब चौक पहुंचे,विश्रामपुर निवासी आदित्य, सुनील और रमनदीप एक ही बाइक पर सवार होकर सेंट्रल एवेन्यू में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। सड़क से गुजर रहे थे। इसी बीच पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे उलझ गए। तीनों युवकों पर गाली देने का आरोप लगाने लगे। विवाद बढ़ने पर आदित्य और सुनील बाइक से उतर गए। तभी अरोपी अमित द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई,जिसमें आदित्य और सुनील को गोली लगी जबकि रमन दीप बाइक आगे बढ़ा लेने के कारण बच गया। घायल हालत में आदित्य और सुनील को इलाज के लिए श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को रायपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज जारी है।वहीं भिलाई नगर थाने टीआई राजकुमार लहरों ने बताया कि बीएसपी की टीम ने अवैध कब्जा पर आज भी बुलडोजर चलाया है। गोलीकांड में शामिल अंकुर शर्मा के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। अंकुर शर्मा के घर से चाकू बरामद की गई है, भाई अर्पित शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।