December 23, 2024

Raipur के कई TI का ट्रांसफर, देखें आदेश

0
TRANSFER-BREAKING (2)

राजधानी रायपुर के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। रायपुर SSP IPS संतोष सिंह ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि SSP IPS संतोष सिंह ने राजधानी रायपुर की मजबूत कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से सञ्चालन के लिए 20 थानेदार/निरीक्षक का ट्रांसफर अलग-अलग थाने में किया है। शहर राजधानी की मजबूत कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये अभी और कई थाना प्रभारियों का तबादला होना बाकी है वही राजधानी के सबसे बड़े और सबसे VIP थाने में शुमार सिविल लाइन Civil Line थाना प्रभारी की पदस्थापना होना बाकी है। एक या दो दिन में पूरे रायपुर की कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजधानी की कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *