कमरीद गांव में पकड़ाया हजारों लीटर अवैध शराब का जखीरा,ग्रामीणों ने बेच रहा था कच्ची शराब बनाकर
संवाददाता – अजय दास
जांजगीर/चांपा – जिले में आबकारी विभाग के टीम द्वारा कच्ची महुआ शराब को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है। दरअसल पामगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमरीद कि जहां उप निरीक्षक दिलीप प्रजापति ने अपने आबकारी टीम के साथ ग्राम देवरी और कमरीद में छापा मार कार्यवाही कर एक बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे हजारों लीटर कच्ची महुआ शराब और एक गाड़ी महुआ शराब बनाने के उपकरण जप्त किये हैं। जो महुआ शराब को लेकर जिले में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही है।
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के प्रजापति को मुखबिर से सूचना मिली कि कमरीद गांव के बांधा तालाब में कई दिनों से भारी मात्रा में गांव के लोगो द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है । सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के उप निरीक्षक दिलीप प्रजापति ने अपने साथ अपने काबिल ऑफिसर की टीम बनाई जिसमे सब इंस्पेक्टर गौरव दुबे और 4 सिपाही को लेकर कमरीद में छापा मार दिया पुलिस को देखते ही मौके से सारे आरोपी फरार हो गए। पुलिस के हाथ तो कोई अपराधी नही लगे पर उनके द्वारा बनाए गए हजारों लीटर अवैध महुआ शराब और कई टन महुआ पास और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया और अन्य सामग्री को जप्ती कर कार्यवाही की गई