December 24, 2024

शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही करनें से जतायी नराजगी – कलेक्टर

0
शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही करनें से जतायी नराजगी – कलेक्टर

बलौदाबाजार/भाटापारा – जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के चलते आम लोगों मे इसके प्रति लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग ना ही मास्क का उपयोग कर रहें है। कलेक्टर ने इसके प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नये गाईड लाईन के अनुसार आने वाले शीतकाल के महीनों में कोरोना संक्रमित मरीजो की सँख्या बढ़ने की संभावनाएं व्यक्त किये गये है। जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने नगरीय क्षेत्रों में कोविड 19 के गाईड लाईन के पालन नही होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया है। विशेष कर सार्वजनिक स्थलों में मास्क का उपयोग नही करनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर उन्होंने जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सख्त निर्देश देतें हुए आने वाले दिनों में सार्वजनिक स्थानों में कोविड गाईड लाईन का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करनें के निर्देश सभी नगर पालिका अधिकारियों सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को दिए गए है। साथ ही प्रतिदिन जिला कार्यालय को ऐसे की गयी कार्रवाई की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जिला वासियो से अपील की है कोरोना से खतरा अभी टला नही है। अभी भी इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तक देश मे कोरोना का वैक्सीन नही आ जाता तब तक मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का एक मात्र वैक्सीन है। अतः सभी जिलावासियों से निवेदन है की स्वयं,परिवार एवं समाज के लिए अनिवार्य रूप से कोविड गाईड लाईन का पालन अवश्य करें। कोविड बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को अधिक प्रभावित कर रही है। इसके संक्रमण से किसी भी स्वस्थ व्यक्ति का भी जान जा सकता है। इसलिए त्यौहारों में सुरक्षा एवं सतर्कता बरतना बहुत ही अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed