परीक्षा के दौरान फिर लापरवाही: यूनिवर्सिटी में पहले दिन छात्रों को पकड़ाया गलत पेपर
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र हंगामा कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्हें BA.LLB द्वितीय वर्ष की परीक्षा में गलत पेपर दिया गया.
बता दें कि BA.LLB सेकंड ईयर की परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिससे छात्र काफी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि आज उनकी पहली परीक्षा थी और पहली परीक्षा में ही उन्हें गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया.