December 23, 2024

NSUI कार्यकर्ताओं पर हुए ग़ैर जमानतीय धाराओ में दर्ज हुवे FIR के मामले में निष्पक्ष जांच हेतु एसपी संतोष कुमार को सौंपा ज्ञापन

0
IMG_20240612_003817_copy_1024x658

रायपुर – केपीएस ग्रुप स्कूल द्वारा शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी,एनएसयूआई संगठन महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव कुणाल दूबे समेत अन्य पर हुए एफआईआर की मामला थमने का नाम नहीं ले।रहा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगातार गैर मान्यता केपीएस स्कूल संचालकों पर एफआईआर कर कड़ी करवाई की मांग की है ।

वही मंगलवार को SP संतोष कुमार से यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत NSUI की प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी,एनएसयूआई संगठन महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव कुणाल दूबे समेत अन्य पर हुए FIR के मामले की निष्पक्ष जाँच हेतु ज्ञापन सौंपा है।

एनएसयूआई का कहना है गैर मान्यता वाले केपीएस स्कूल अभी भी स्कूल संचालन करने में सफल हो रहे हैं और ऐसे स्कूल जो मान्यता नहीं है इनके प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी,संजय त्रिपाठी एवं अन्य पर एफआईआर की आवदेन देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा है ।

और हमारे एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर फर्जी एफआईआर कर डराने की कोशिश कर रहे है ताकि ऐसे गैर मान्यता स्कूल आसानी से अपना शिक्षा का व्यापार चला सके ।

SP संतोष कुमार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की आश्वासन यूथ कांग्रेस एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल को दिया है ।

ज्ञापन में NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा यूथ जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप,चेयरमैन संकल्प मिश्रा , वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, प्रदेश सहसचिव निखिल बंजारी , वैभव मुंजेवर, अंकित बंजारे तनिष्क मिश्रा आदि प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed