मोदी को राष्ट्रपति से मिला सरकार बनाने का न्योता, बोले- 2014 में हम नए थे, अब और अनुभव से सेवा करेंगे,9 जून को लेंगे शपथ
लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद आज दिल्ली में एनडीए के संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। बीजेपी चूंकि इस बार बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाई है, इसलिए सरकार गठन के लिए उसे टीडीपी और जेडीयू के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों के सहारे रहना होगा। सरकार में टीडीपी और जेडीयू को कौन-कौन से मंत्रालय मिलते हैं, इसे लेकर भी सियासी चर्चाएं तेज हैं। एनडीए की बैठक में नेता चुने जाने के बाद 9 जून को नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के तहत प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पीएम मोदी ने कहा है कि आज राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया और सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने मुझे शपथ लेने का न्योता दिया। इसके लिए 9 जून को तय किया गया है। हम जल्द ही मंत्रिपरिषद की सूची तैयार करेंगे।राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा बेहद अहम होने जा रही है। एनडीए को देशवासियों ने सेवा का मौका दिया है। पिछले दो कार्यकाल में देश में तेजी से विकास किया है। मैं विश्वास दिलाता हूं आने वाले 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी समर्पण के साथ देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।