JDS की डिमांड,नड्डा के घर पर भाजपा नेताओं की बैठक, अमित शाह-राजनाथ सिंह पहुंचे
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश को अब नई सरकार का इंतजार है. एनडीए को मिले बहुमत के बाद देश में फिर एक बार मोदी सरकार की पुष्टि हो गई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रहा है. मोदी सरकार 3.0 में पीएम मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा के सीनियर नेताओं की बैठक जारी है। इस में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. नई सरकार और मंत्रिमंडल पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है. सहयोगी दलों से बातचीत के लिए बीजेपी के सीनियर नेताओं की जो कमेटी बनाई गई है, उसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हैं. सहयोगी दलों से बातचीत का एजेंडा क्या हो, उन्हें मंत्रिमंडल में किस अनुपात में जगह दी जाए और निर्दलीय सांसदों को कैसे जगह दी जाए इन बिन्दुओं पर अहम चर्चा हो रही है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है।