December 23, 2024

नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद, दिल्ली में NDA और INDIA Alliance की होगी बैठक

0
665ffa215285c-pm-modi-053944520-16x9

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को तीसरी बार बहुमत मिला है. एनडीए को 292 सीटों पर जीत मिली है. जबकि जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटों पर जीत मिली है. किसी एक पार्टी को अकेले बहुमत नहीं मिला है. इसके बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी एनडीए के अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी सहयोगियों के साथ मंथन करने जा रही है.

8 जून को शपथ ग्रहण-

लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. 8 जून को शाम के समय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उधर, सहयोगी दल मंत्री पद की डिमांड कर रहे हैं. जेडीयू 3 पद मांग सकती है. जबकि चंद्रबाबू नायडू लोकसभा स्पीकर का पद मांग सकती है.

चंद्रबाबू नायडू आ रहे हैं दिल्ली-
एनडीए को बहुमत मिल गया है. अब सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. सहयोगी दल टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा से दिल्ली पहुंचने वाले हैं. उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मुंबई से दिल्ली पहुंचने वाले हैं. 

दिल्ली पहुंचेंगे चिराग और पासवान-
पटना से चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज दिल्ली पहुंचेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग एनडीए की बैठक के लिए आज दिल्ली जा रहे हैं. इससे पहले चिरास पासवान ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

इंडिया गठबंधन की बैठक-
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गया है. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. इसमें गठबंधन के तमाम बड़े लीडर शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव पटना से रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी फैक्टर खत्म हो गया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बने, इसके लिए कोशिश करने दिल्ली जा रहे हैं.

दिल्ली में जुट रहे इंडिया गठबंधन के लीडर-
इंडिया गठबंधन की बैठक शाम 6 बजे होगी. इसमें झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. वो दोपहर के समय रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. महाराष्ट्र से आने वाले इंडिया गठबंधन के लीडर भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. एनसीपी (शरद गुट) के लीडर शरद पवार और सुप्रिया सुले मुंबई से दिल्ली पहुंचने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed