December 23, 2024

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज बैठक पौसरी में सम्पन्न।

0

अर्जुनी – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज की बैठक ग्राम पौंसरी में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा द्वारा सर्वप्रथम छत्रपति शिवा जी महाराज, डॉ. खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद महराज, सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रभु श्रीराम के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। राजप्रधान भुनेश्वर ने कहा बहुत ही बहुत सौभाग्य की बात है कि आज हमारे समाज के कम जनसंख्या वाले पौंसरी गांव की पावन धरा में बैठक हो रही है इसके लिए ग्राम ईकाई को धन्यवाद दिया। सामाजिक सदभावना बनाये रखने के लिए समाज के व्यक्तियों को जोर दिया गया और सामाजिक कार्य के लिए सुख दुख में जो फिजूल खर्ची के ऊपर प्रतिबंध लगाते हुये समाज के द्वारा भवन निर्माण के लिए योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कुर्मी समाज के बाहुल्यता को देखते हुये ग्राम अर्जुनी, भाटापारा, हथबंद, सुहेला में मंगल भवन बनाने के लिए समाज के व्यक्तियों से सहयोग के लिए अपील किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती में अवसर पर याद करके नमन किया गया और ग्राम पौंसरी के स्वर्गीय दाऊ भुनेश्वर वर्मा को दानदाता के रूप याद किया गया। महिला अध्यक्ष विद्या वर्मा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है नशा की वजह से आज कल समाज मे मारपीट, तलाक जैसे प्रकरण ज्यादा आने लगा है शराब जैसे गंदी लत से दूर रहने पर ही तरक्की होगी। ग्राम ईकाई पौंसरी की ओर से कार्यक्रम का सफल संचालन हरेश्वर वर्मा द्वारा किया गया। अरुण वर्मा सचिव ने बताया कि 15 सामाजिक प्रकरण का निराकरण किया गया। इस अवसर पर समाज के कार्यालय सचिव किशोर वर्मा, युवा अध्यक्ष दिनेश वर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर वर्मा, राजमंत्री गोपाल वर्मा, केंद्रीय सदस्य लाभेश चवरे, तिलक वर्मा वरिष्ठ सलाहकार, सरंक्षक भरत लाल वर्मा, क्षेत्र प्रधान खूबीराम वर्मा, घनश्याम वर्मा, कृष्णा वर्मा सलाहकार, देवलाल बाघमार, सरंक्षक चिंताराम वर्मा, किशोर बघेल, नरेन्द्र वर्मा, युवा महामंत्री जितेंद्र वर्मा, कुम्भकेश्वर वर्मा, महिला उपाध्यक्ष रमा चवरे, कार्यकारणी सदय मंजू वर्मा, हेमलता बघेल, सकून वर्मा, आशा वर्मा पत्रवाहक यशवंत वर्मा, परमानंद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed