December 23, 2024

पुलिस की बड़ी करवाई, आरपीएफ ने लाखों रुपए का पकड़ा सोना

0
gold and silver

आरपीएफ ने रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर से 80 लाख रुपए कीमती एक किलो से अधिक वजन का सोने की जेवरात के साथ युवक को पकड़ा है। युवक स्टेशन के पुराने मा ल गोदाम एरिया से काले रंग के पिट्टू बेग में जेवरात लेकर जा रहा था। शंका होने पर जांच करने पर सोने के आभूषणों की जानकारी मिली।

जानकारी के मुताबिक 29 मई 2024 की रात की 12.30 बजे का रतलाम माल गोदाम एरिया से एक युवक पिटु बेग टांगे गुजर रहा था। ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर इसे रोककर बेग की जांच की गई। बाद में इसे आरपीएफ पोस्ट लेकर गए। जांच की तो बैग में 1124.43 ग्राम वजनी जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया।

आरपीएफ कमाण्डेन्ट ने बताया कि फिलहाल युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है लेकिन इस सम्बंधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी को सूचित कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई दोनों विभाग करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed