मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 20वे स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,आज मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को देंगे कई सौगात
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 20वे स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है। आज मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे। मुख्य कार्यक्रम में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के 18 लाख 38 हजार 592 किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान करेंगे। इसके अलावा आज राज्य स्थापना दिवस पर आयरन और विटामिन से युक्त फोर्टिफाईड राइस वितरण की अभिनव योजना का शुभारंभ करेंगे। भोजन में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण के लिए यह योजना राज्य के कोण्डागांव जिले में पायलट प्रोेजेक्ट के रूप में शुरू होगी। ट्राईबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत नवनिर्मित पांच टूरिस्ट रिसार्ट और राम वन गमन पर्यटन परिपथ में राजिम और शिवरीनारायण में कराए गए सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का ई-भूमिपूजन करेंगे। इस राज्योत्सव बिजली की रौशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव….132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र बीजापुर और 87.5 किलोमीटर लंबी 132 के.व्ही बारसूर-बीजापुर लाइन का करेंगे लोकार्पण… 91.82 करोड़ रूपये लागत से परियोजना तैयार हुई है। आज प्रदेश में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना का शुभारंभ करेंगे। राजधानीवासियों को भी कई विकास कार्यों की सौग़ात मिलेगी।