December 23, 2024

Bhilai Murder Case: पूर्व CM के गढ़ में हुई थी ‘मंत्री’ की हत्या, मास्टर माइंड समेत 3 गिरफ्तार…जानिए हत्या की वजह

0
cg-murder-news-2-1

Bhilai Murder Case: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM के गढ़ में मंत्री की दर्दनाक हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या के मास्टर माइंड समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया उसका खुलासा भी हो गया है।

Bhilai Murder Case: भिलाई बस स्टैंड में वाहन स्टैंड का ठेकेदार मंत्री यादव की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया। दो दिन के अंतराल में अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को धरदबोचा। वहीं फरार आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू और अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला की जुबानी हत्या की पूरी कहनी

21 मई को रात करीब 8.40 बजे दुर्ग कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा में अक्षत दुबे, अमिताभ दुबे उर्फ चंदु, शुभम शर्मा और वंश राजपूत ने पुरानी रंजिश को लेकर पचरीपारा निवासी मंत्री यादव उर्फ श्रीराम यादव (48 वर्ष) की चाकू मार कर हत्या कर दी है। आरोपी मौके से (Mantri yadav Murder case) भाग गए हैं। मामले में धारा 302, 120 बी, 341, 34 कायम कर विवेचना शुरु की गई।

Bhilai Murder Case: 3 arrested in "Minister Yadav" murder case in Durg

एएसपी अभिषेक झा, क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में थाना और एसीसीयू की टीम गठित की। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन और टीआई महेश ध्रुव ने टीम के साथ सामंजस्य बनाकर आरोपियों की खोजबीन की। आरोपी अक्षत दुबे उर्फ मान्या (23 वर्ष), शुभम शर्मा उर्फ पंडित (25 वर्ष), वंश राजपूत उर्फ नमन (19 वर्ष) को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो चाकू और बाइक जब्त किया गया।

मंत्री यादव की करते थे रेकी

Mantri yadav Murder case: आरोपी अक्षत दुबे ने पूछताछ में बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उसके चाचा अजय दुबे से मंत्री यादव ने मारपीट कर उसका जबड़ा तोड़ दिया था। चाचा ने कहा कि मंत्री यादव को छोड़ना नहीं है। बदला जरुर लेना है। मौका देखकर निपटना है। अजय दुबे व उसके भतीजे अक्षत दुबे और चंदु दुबे मंत्री यादव की रेकी करते रहते थे।

Bhilai Murder Case: साथी अपनी जान बचाकर भागा

आरोपी अक्षत दुबे 21 मई की रात को अमिताभ दुबे उर्फ चंदु, शुभम शर्मा, वंश राजपूत के साथ गंजपारा में घूम रहा था। उसी समय मंत्री यादव अपने साथी बलराम यादव के साथ शराब भट्ठी के पास खड़ा था। अक्षत दुबे ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिए। बलराम मौके से जान बचाकर भाग निकला। चंदु, अक्षत, शुभम व अन्य ने मिलकर चाकू व कड़ा से जाघ, कुल्हे, सीना और पीठ में प्राणघातक प्रहार किया। फिर सभी मौके से भाग गए। मंत्री की उपचार के बीच मौत हो गई।

Bhilai Murder Case: 3 arrested in "Minister Yadav" murder case in Durg

वारदात के बाद अलग-अलग स्थान में छुप गए आरोपी

CG Murder Case: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग कर अलग-अलग स्थानों पर छुप गए। 22 मई को दोपहर 12 से 1.30 के बीच कादंबरी नगर निवासी अक्षत पदमनाभपुर में पकड़ाया। 22 मई की रात 11 से 12 बजे के बीच गया नगर निवासी वंश राजपूत रुआंबाधा अपनी नानी के घर से पकड़ा गया। 23 मई को आदित्य नगर शुभम शर्मा अमरावती अपनी बहन के घर भाग रहा था। उसे चिचोला बाग नदी के पास ढाबा से पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed