December 23, 2024

Bemetara Blast : बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में अपडेट, बिखरे मिले मजदूरों के बॉडी पार्ट्स, कई अब भी लापता, टेंट लगाकर ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध

0
बेमेतरा-बारूद-फैक्ट्री-ब्लास्ट-में-मृतकों-के-परिजनों-को-5-लाख-मुआवजा-2-860x484

बेमेतरा। Bemetara Blast : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें गुबार कई मीटर ऊपर तक दिख रहा है। रात को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। 9-10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ के द्वारा सुबह 05 बजे से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया, वहीं गैस रिसाव रोकने सेना के 10 एक्पर्ट जवान की टीम बोरसी पहुँची, बेमेतरा कलेक्टर – एसपी और प्रशासनिक अमला सुबह से तैनात है। वहीं अब तक लापता की संख्या बताने में प्रशासन नाकाम रहा जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है, बड़ी संख्या में ग्रामीण टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए है और फैक्ट्री के मालिक संजय चौधरी के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। साथ ही ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर ठेले के दरवाजे में संजय चौधरी मुर्दाबाद ,बारूद फैक्ट्री बंद हो भी लिखा है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है।

बता दें कि घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। सुबह करीब 8 बजे ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग तक हिल गई। जहां ब्लास्ट हुआ वहां 15-20 फीट का गड्ढा हो गया। इसके बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों को तुरंत निकाला गया। इनमें से 7 घायलों को रायपुर लाया गया था जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। वहीं दिन में मलबे को हटाने का काम किया गया। इस दौरान कई बॉडी पार्ट्स भी दिखे। 3 सेटअप के आसपास एक्सप्लोसिव लिक्विड भरे 4 टैंक थे। इसमें से एक टंकी ब्लास्ट में जमींदोज हो गई है। नष्ट हुई टंकी से लिक्विड ब्लास्ट हो रहा है जिसे ठंडा करने की कोशिश लगातार जारी है। बाकी 2 सेटअप और आसपास की 3 टंकियां अभी सुरक्षित है।

बता दें कि इस हादसे (CG Factory Blast) में पास की यूनिट में काम कर रहे दिलीप ध्रुव, चंदन कुमार, नीरज यादव, मनोहर यादव, इंद्रकुमार रघुवंशी, रवि कुर्रे, शेषनाथ निषाद और सेवक राम साहू गंभीर घायल हो गए।

घायलों को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां से दो लोगों को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। वहीं शनिवार को ही सेवक राम साहू (50) की मौत हो गई थी।

जबकि शेष का अंबेडकर अस्पताल और एम्स में इलाज जारी है। बता दें कि घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक रमेश चौधरी का पता नहीं चल रहा है।

घटना के बाद फैक्ट्री के मैनेजर, सुपरवाइजर समेत जिम्मेदार अधिकारी भी फरार हैं।

यहां काम कर रहे मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। लेकिन जिस सेटअप में ब्लास्ट हुआ वहां मलबे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, करीब 7.45 बजे किसी मशीन में आग लगी जिसके बाद यह ब्लास्ट हुआ। यहां 8-10 मजदूर मौके पर थे। फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed