Arang News :अवैध रेतघाट में खनिज विभाग ने मारा छापा, 2 चैन माउंटिंग मशीन जब्त
आरंग। Arang News : राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र में महानदी से लगे रेट में अवैध रेतघाटों में उत्खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से चल रहा था। जिसकी लगातार शिकायते मिल रही थी।वहीं अब शिकायत पर आरंग राजस्व विभाग और खनिज की संयुक्त टीम ने अवैध रेतघाट हरदीडीह में छापा मारकर 2 चैन माउंटिंग मशीन को जब्त किया है।
शुक्रवार को हुई कार्रवाई में रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार श्रीजल साहू और खनिज विभाग की टीम ने हरदीडीह घाट से दो चैन माउंटिंग मशीन को जब्त किया है।आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि, आरंग क्षेत्र में मिल रही अवैध खनन की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।