CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, जोरदार धमाके से दहला बेमेतरा, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
CG BREAKING: बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड के बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल छा गया है. सूत्रों की मानें तो धमाके में करीब 8 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक कई लोगों के मरने की भी आशंका है.
बारूट फैक्ट्री में ब्लास्ट की आवाज से आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं वहीं ब्लास्टिंग की खबर के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।