December 23, 2024

मरवाही उपचुनाव, रमन – जोगी छलावे के डेढ़ दशक बनाम विश्वशनीय 20 माह भूपेश सरकार पर जनता लगायेगी मुहर – कांग्रेस

0

रायपुर : मरवाही विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की आदिवासी जनता रमन – जोगी छलावे के डेढ़ दशक बनाम विश्वशनीय 20 माह भूपेश सरकार पर मुहर लगाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में अनेकों बदलाव देखे हैं समय काल परिस्थितियों के अनुसार सत्ता स्वार्थ के चलते दलबदल करते हुए अनेकों राजनीतिज्ञों को देश की जनता ने नजदीक से देखा है, मगर छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐसा पहली बार देखा गया जब भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी दो अलग-अलग राजनीतिक दलों में रहते हुए किस तरह सत्ता लोभ के चलते पीछे खाने हाथ मिलाकर जनता से छलावा करते रहे, आज मरवाही विधानसभा उपचुनाव में दोनों पिटे हुई पार्टी के लोगों की जुगलबंदी प्रदेश की जनता देख रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, डेढ़ दशक से अधिक जोगी परिवार ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि किया मगर क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं यथावत ही रही, आदिवासी अपने हक के लिए वंचित किए जाते रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राज्य निर्माण के 20 वर्षों में 15 वर्ष छत्तीसगढ़ के मुखिया रहे मगर मरवाही विधानसभा को ना तो जिला बनाया ना ही मरवाही की जनता से कभी रूबरू हुए, समस्याएं मुंह बाए खड़ी रही। मरवाही विधानसभा में राज्य निर्माण के बाद यह छठवां चुनाव है चुनावी लॉलीपॉप भाजपा जोगी परिवार ने खूब दिखाएं मगर मरवाही के विकास की आधारशिला कांग्रेश भूपेश सरकार ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला घोषित कर एवं मरवाही नगर पंचायत जिला पंचायत की घोषणा के साथ साथ अनेकों सौगातें क्षेत्र के विकास एवं आदिवासी जनता से किए वादों को पूरा कर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed