(बिग ब्रेकिंग) विधायक देवव्रत सिंह और अमित जोगी के बीच चल रही जुबानी जंग,अमीत जोगी का मरवाही चुनाव में समर्थन करना कही ना कही धिक्कार का विषय
राजनांदगांव – जिले के खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने आज खैरागढ़ में अपने निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अमित जोगी को आडे हाथो लिया हैं। खैरागढ़ के जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह और अमित जोगी के बीच चल रही जुबानी जंग में आज एक और बात सामने आई। जिसमें देवव्रत सिंह ने अमीत जोगी का मरवाही चुनाव में समर्थन करना कही ना कही धिक्कार का विषय है। कहते हुए कहा कि स्वर्गीय अजीत जोगी ने पूर्व में भी भाजपा में जाने की बात को कुरान,बाईबल और गीता पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि जीते जी भाजपा का समर्थन या प्रवेश नहीं करेंगे। लेकिन वही अमित जोगी ने मरवाही चुनाव में भाजपा का समर्थन कर अपने पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी को भी ठेस पहुंची है। वही मरवाही की जनता से देवव्रत सिंह ने अपील की है कि वे कांग्रेस का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार को और मजबूत करे ।