Crime News: तुमगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 73 हजार 5 सौ रूपए की अवैध शराब जप्त
महासमुंद | Crime News: प्रदेश में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ करवाई जारी हैं इसी कड़ी में महासमुंद जिले के तुमगांव पुलिस को मिले बड़ी कामयाबी मिली हैं। दो अलग अलग प्रकरण में 120.70 लीटर शराब बरामद कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
बता दें कि महासमुंद जिले के तुमगाव पुलिस ने ग्राम अछोला के मुकेश साहू पिता बाबूलाल साहू 30 साल के पास से अंग्रेजी गोवा शराब 63.900 लीटर बरामद किया है वहीं दूसरे मामले में ग्राम अछोला के ही रितेश साहू पिता महेश साहू के पास से देशी प्लान शराब 56.700 लीटर बरामद कर दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।