CG NEWS: लोकसभा चुनाव: सभा में शामिल होने से पहले सीएम साय आज सुबह रायपुर के एकात्म परिसर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
रायपुर । प्रदेश में तीसरे लोकसभा का चुनाव अब नज़दीक है। सभी पार्टी के नेताओं का प्रचार प्रसार जारी हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का इस दौरान लगातार ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर हैं। साथ ही चुनावी जनसभाओं को भो संबोधित कर रहें हैं. और बीजेपी नेताओं के पक्ष में प्रचार प्रसार कर मतदान करने की भी अपील कर कर रहें है।
तीसरे व चौथे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नेताओं का जमावड़ा लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सीएम विष्णुदेव साय दो जिलो के दौरे पर रहेंगे जहां वे 2 सभाओं को संबोधित करेंगे।सभा में शामिल होने से पहले सीएम साय आज सुबह 10 बजे रायपुर के एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस लेंगे। इसके बाद 10:40 में हेलीपैड से अम्बिकापुर के लिए रवाना होंगे। सूरजपुर और सारंगढ़ बिलाईगढ़ में दो सभाओं के बाद सीएम साय 4.40 रायपुर लौटेंगे।