December 23, 2024

CG महादेव एप मामले में बड़ी कार्यवाही पुणे से 26 स्टोरी गिरफ्तार, आरोपियों को पकड़ने रायपुर पुलिस को बेचनी पड़ी सब्जी और दूध महाराष्ट्र में बैठकर आराम से चला रहे थे आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा

0
IMG-20240504-WA0006

CG Mahadev APPcase ..रायपुर राजधानी पुलिस ने महादेव सट्टा एप मामले में बड़ी कार्रवाई की है महाराष्ट्र के पुणे मुंबई से 26 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए स्टोरी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं महाराष्ट्र में बैठकर आरोपी रेड्डी 67 एमडी 149 और लेजर 10 आईडी पैनल में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में लैपटॉप मोबाइल पासबुक एटीएम सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।

इस कार्रवाई में सबसे अच्छी बात यह है कि रायपुर पुलिस को आरोपियों के ठिकानों तक पहुंचाने के लिए सब्जी दूध और लॉन्ड्री वाला बनना पड़ा पुलिस अलग-अलग भेज बनाकर उनके ठिकानों पर पहुंचती थी और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए थी काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों के दौर ठिकानों पर रेट कार्रवाई की और 26 सटोरियों को पकड़ा गया आरोपी अशोक आराम के साथ ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे इतना ही नहीं फ्लैट में पार्टी और अय्याशी के लिए बाकायदा तीन कुक भी बुलाकर रखे हुए थे यह कोक समय-समय पर आरोपियों की सुविधाओं का ध्यान रखते थे

सबसे ज्यादा आरोपी छत्तीसगढ़ के गिरफ्तार आरोपियों में 22 छत्तीसगढ़ (रायपुर 7 दुर्ग से राजनांदगांव 3जांजगीर चंपा 2 कोरबा 2 सूरजपुर 1एवं मानपुर मोहला 1,)3मध्य प्रदेश एवं 1 उत्तर प्रदेश के निवासी है प्रकरण में संकलित अन्य सटोरियों की पत्तासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं

पूरा सेटअप लगा कर चला रहे थे सट्टा
सभी 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 11 नग ,मोबाइल फोन 98 नग, कैलकुलेटर 1नग, वाई-फाई 2 ,रजिस्टर 3 नग ,पासबुक 30 नग ,चेक बुक9 नग, एटीएम 81 नग ,तथा सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रुपए जप्त किया गया है सटोरियों के पास जप्त लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड रुपए से अधिक के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है तथा 1000 से अधिक प्लेयर की जानकारी भी इनके द्वारा दी गई है जिनके आंकड़े व जानकारी जुटाई जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed