CG NEWS: लोकसभा चुनाव: आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं जेपी नड्डा, सूरजपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल
रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी के बड़े नेता और स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सूरजपुर जिले में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने दावा किया कि सबका साथ सबका विकास के साथ देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को जनता प्रधानमंत्री बनाएगी। गौरतलब है कि सरगुजा लोकसभा से चिंतामणि महाराज भाजपा की ओर से प्रत्याशी हैं, जिनके समर्थन में अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबिकापुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया था और अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आगमन को लेकर सरगुजा भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्य रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ताबड़तोड़ दौरा भाजपा में जोश और ऊर्जा का संचार करेगा