CG NEWS : नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आया माइंस में काम करने वाला मजदूर
नारायणपुर। CG NEWS : जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतुत को अंजाम दिया है। नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आने से आमदई माइंस में कार्यरत मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर मुनेश पटेल छोटेडोंगर राजपुर का निवासी है। मजदूर आमदई खदान आर पाइंट में खाना खाने के लिए जा रहा था तभी मजदूर मुनेश पटेल का पांव आईईडी की चपेट में आ गया
घायल मजदूर को छोटेडोगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बता दें कि नक्सली शुरू से ही आमदई माइंस का विरोध करते आ रहे हैं और आए दिन आमदई माइंस के वाहनों में आगजनी, गोली बारी, आईईडी ब्लास्ट और हत्या कर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं।