CG BIG NEWS: सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद
सुकमा/बस्तर | CG BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा में थाना किस्टाराम क्षेत्र के पेसेलपाड़ व आस पास के जंगल पहाड़ी में किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादिओं की उपस्थिति की आई सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर रवाना हुई थी
ऑपरेशन के दौरान पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ , मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर 1 पुरूष नक्सली का शव, 1 नग 9MM Auto Pistol मय राउण्डए, 1 नग वॉकी.टॉकी सेट, विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया. मृत नक्सली की शिनाख्तगी मुचाकी मंगड़ू ACM (पूर्व में सीसी मेंबर साकेत का गार्ड वर्तमान में डिव्हीजन स्कॉड टीम सदस्य, ईनामी 5 लाख छ.ग. शासन द्वारा) के रूप में की गई है।