बैनर-पोस्टर लेकर जंगलों में घूम रहे थे नक्सली.. सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को घेरकर दबोचा
बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। आत्भी जवानों ने देखा की तीन नक्सली हाथ में बैनर-पोस्टर लिए घूम रहे है।
Bijapur Naxal Terror: जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना जांगला से पुलिस बल माटवाड़ा, फुल्लोड़, जैगुर की ओर गश्त सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान फुल्लोड़ जैगुर के मध्य जंगल से 3 संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।
जिन्हें पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए ग्रामीणों ने अपना नाम बोटी पोडियम ,सोनकू पदम और रामनाथ कश्यप बताया है। पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध थाना जांगला में छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।