CG : मुख्यमंत्री की सभा में कम भीड़ देखकर नाराज हुए विधायक भईया लाल राजवाड़े, सुनिए किया कहा
कोरिया। CG : कोरिया में भईया लाल राजवाड़े के विधानसभा क्षेत्र के पटना में सीएम विष्णुदेव साय की चुनावी सभा मे भीड़ कम देखकर बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े मंच से दुखी हुए, इस दौरान उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सभा नहीं बेज्जती कराने वाली सभा है, आखिर क्या हो गया, सुबह से लेकर 2 बजे रात तक दो दो पालियों में भईया लाल आप लोगो के बीच मे बैठता है, काम करता है, आज बुलाया की आओ सीएम साहब की सभा है, पहली बार आगमन हो रहा, तो इधर के लोगों को कोई मतलब ही नहीं है।