शराब घोटाला मामला : 2 मई तक EOW की रिमांड पर त्रिलोक ढिल्लन
रायपुर. शराब घोटाले मामले के आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को ईओडब्ल्यू ने आज कोर्ट में पेश किया, जहां ढिल्लन को 2 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा गया. बता दें कि ईओडब्ल्यू की टीम ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन को साउथ से गिरफ्तार कर आज सुबह फ्लाइट से रायपुर लेकर पहुंची थी.
रायपुर ब्रेकिंग,,,,,, आबकारी घोटाले मामले में अरुण पति त्रिपाठी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल ,,,,,,,9 मई तक के लिए जेल भेजे गए अरुण पति त्रिपाठी,,,,,