IED की चपेट में आने से एक जवान घायल,आइटीबीपी 53 वी बटालियन चार्ली कम्पनी का है जवान,कोहकामेटा और कचापाल मार्ग पर सर्चिंग में निकले थे जवान
नारायणपुर – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी ब्लास्ट कर दिया है। ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है। कहा जा रहा है कि आईटीबीपी 53 वी बटालियन चार्ली कंपनी की टीम इलाके में सर्चिंग कर रही थी।इसी दौरान कोहकमेटा और कचापाल मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट हो गया और जवान उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल घायल जवान का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टी की है।