December 24, 2024

CG Big news: झोपडी में आग लगने से तीनों भाई-बहन की मौत, बच्चों की मृत्यु से गांव में पसरा मातम

0
1200-675-21219975-thumbnail-16x9-kj-860x484

सरगुजा | CG Big news: जिले के कमलेश्वपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात घर मे आग लगने से तीन सगे भाई बहनों की जलकर मौत हो गई है। आपको बता दें कि कमलेश्वपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले का यह पूरा मामला है। यह घटना दो से ढाई बजे रात की बताई जा रही है ||

मांझी समुदाय के परिवार की दो बहन और एक भाई एक साथ कमरे में सो रहे थे। इस दौरान मां सुधनी बाई पास के दूसरे घर में अपने चौथे बच्चे को देखने गई हुई थी। इसी दौरान झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। आग इतनी भयावा थी कि आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। इधर स्थानीय लोगों को आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं स्थानीय लोग भी मौके पर पहुँचे और किसी तरह आग को बुझाने में सफलता पाई। मगर घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। वही तीनों बच्चे 6 साल से 9 साल तक की उम्र बताई जा रही हैं। वही पिता मजदूरी की तलाश में दूसरे राज्य में काम करने के लिए गया हुआ है। वही इस पूरे मामले की जांच कमलेश्वरपुर थाना पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद से आसपास इलाकों में शोक का माहौल निर्मित हो गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed