EOW-ACB को त्रिलोक ढिल्लो के घर से मिला 28 लीटर अंग्रेजी ब्रांड के शराब, घर सील कर किया अपराध दर्ज
EOW-ACB Raid In Bhilai: एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी में नेहरु नगर स्थित त्रिलोक सिंह ढिल्लो के घर में कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली है। टीम ने 28 लीटर शराब बरामद किया है। सुपेला पुलिस ने आरोपी जसजीत सिंह ढिल्लो पिता त्रिलोक सिंह ढिल्लन (28 वर्ष) के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सुपेला टीआई रोजेश मिश्रा ने बताया कि 11 अप्रेल को नेहरू नगर ईस्ट प्लाट-ए/12 भिलाई में ईओडब्लू की रेड कार्यवाही के दौरान सूचना मिली की उक्त आवास मेें अवैध शराब रखी है। टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पंचनामा तैयार कर आरोपी जसजीतसिंह ढिल्लो के घर में अंदर की तलाशी ली। बंसल समेत चार लोगों के घरों में छापामार कार्रवाई की। पप्पू बंसल घर से फरार हो गए थे। टीम ने उसके घर को सील कर दिया। वहीं विजय भाटिया के घर से जरुरी फाइलें आदि जब्त किए थे।