Bastar Lok Sabha Chunav: पीएम मोदी की सभा के बाद अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी अखाड़े में उतारने की तैयारी में भाजपा
Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर संभाग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा ने भाजपा में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है। बस्तर के सभी जिलों में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हो गए है।
जगदलपुरl Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर संभाग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा ने भाजपा में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है। बस्तर के सभी जिलों में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हो गए है। अंदरुनी इलाकों में जहां तक पहुंच संभव है, अब वहां तक नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इसका प्रभाव चुनाव परिणाम पर भी दिखाई दे सकता है। पीएम की सभा के बाद भाजपा अपने अन्य स्टार प्रचारकों को जल्द चुनावी अखाड़े में उतारने जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मोदी की सभा के बाद माहौल को भुनाने और प्रचार को गति देने तथा आगामी दिनों में स्टार प्रचारकों की प्रस्तावित सभाओं की तैयारी को लेकर यहां पदाधिकारियों की लंबी बैठक ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में चुनावी सभा करेंगे। कोंडागांव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी सभा कराने पर भी विचार किया जा रहा है।
जगदलपुर में सीएम साय की रोड शो की तैयारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी 12 अप्रैल को बीजापुर में सभा और जगदलपुर में रोड शो की तैयारी कर ली गई है। बस्तर संभाग में लोकसभा की दो सीटें हैं। पिछले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस दो ही सीटें जीत पाई थी, उसमें एक बस्तर है। अभी बस्तर में कांग्रेस से दीपक बैज सांसद हैं। यहां 19 अप्रैल और कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान होगा। बस्तर सीट पर जीत और कांकेर की सीट को बचाने के लिए भाजपा जुट गई है।