December 23, 2024

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलमंत्री ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई

0
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलमंत्री ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई

रायपुर: पूरे देश में स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रुप में मनाई जाती है ।

इसी कड़ी में दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर, 2020 को अवकाश होने के कारण आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2020 को श्री पीयूष गोयल, माननीय रेलमंत्री जी के द्वारा भारतीय रेलवे के अंतर्गत सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में महाप्रबंधक, श्री गौतम बनर्जी एवं अधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली ।

इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रायपुर में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) डॉ दर्शनीता बी.आहलूवालिया सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री लोकेश विश्रोई और साथ ही ब्रांच के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ऑनलाइन जुड़कर शपथ ली।

शपथ में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के योगदान को स्मरण कर सभी को एकजुट रहने एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए दृढ़ संकल्पित कर देश की प्रगति में सहयोग करने का संदेश दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed