CG NEWS : तीन पिस्टल और छह जिंदा कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। CG NEWS : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है, लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। न्यायधानी में अब नशे के बाद हथियारों का जखीरा पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन पिस्टल और छह जिंदा कारतूस के साथ 3 आरोपियों को धरदबोचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिनी बस्ती जातीय तालाब के पास से तीन आरोपियों से तीन पिस्टल और छह जिंदा कारतूस पकड़ा गया है। वही रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा से एक आरोपी को पकड़कर उसे देशी कट्टा जब्त किया गया है।
एस पी रजनेश सिंह ने शनिवार को बिलासा गुड़ी में इन मामलों की जानकारी दी। पकड़े गए आरोपियो में मिनी बस्ती जरहा भाटा के हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे ,और स्वराज कुर्रे है।