CG NEWS : PM Modi पर विवादित बयान को लेकर चरणदास महंत पर फूटा बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए की गिरफ्तार करने की मांग
तिल्दा नेवरा। CG NEWS : चरण दास महंत ने क राजनांद गांव में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। कहा था – “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए…, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए…, हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और वो आदमी भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ही हो सकते हैं। इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है तिल्दा नेवरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर जमकर नारे बाजी किया, चरण दास महंत मुर्दाबाद के नारे लगाये और थाना प्रभारी तिल्दा को ज्ञापन सौपा, और शिकायत दर्ज कर चरण दास महंत को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि, कांग्रेस नेता चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष के पद पर पदासीन हैं, किन्तु उनके द्वारा स्वयं के पद की गरिमा में विपरीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन्दर्भ में हेट-स्पीच (अमर्यादित बयान) देकर आम-जनता को प्रधानमंत्री के विरुद्ध हिंसा हेतु दुष्प्रेरित करने (भड़काने) के उद्देश्य से राजनंदगांव में आम-सभा के दौरान घोर विवादित बयान दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता उनके परिवार हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वे स्वयं पहले लाठी खाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ‘मैं हु मोदी का परिवार.. पहली लाठी मुझे मारो.., मोदी का अपमान देश का अपमान है। कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी ,पार्षदगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।