CG NEWS : BJP प्रत्याशी संतोष पांडे ने भरा नामांकन, राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल से होगा मुकाबला
राजनांदगांव : CG NEWS : राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे ने आज राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म का एक सेट दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव और वरिष्ठ नेता सुरेश एच लाल मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी के राजनांदगांव लोकसभा उम्मीदवार वर्तमान सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपने नाम निर्देशन पत्र का एक सेट आज दाखिल किया है। वह भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश एच लाल के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिले को लेकर भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे ने कहा कि आज अपने नामांकन का एक सेट फार्म जमा करने पहुंचा हूं, वहीं 4 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन रैली के माध्यम से एक बार फिर नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे। वहीं उन्होंने आज भूपेश बघेल द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिले को लेकर कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता ने नकारा है और उन्होंने राजनांदगांव के लिए क्या किया है यह राजनांदगांव की जनता अच्छे से जानती है।
राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे इस दौरान लाल कुर्ता और मां शक्ति की लाल चुनरी अपने गले में डाले नज़र आये। वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा दलबल के साथ आगामी चार अप्रैल को नामांकन भरने की अंतिम तिथि पर नामांकन रैली और सभा के आयोजन के माध्यम से नामांकन भरने की तैयारी की जा रही है।