December 24, 2024

CG CRIME : दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता; शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भांडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार 

0
XNXN

CG CRIME : दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता; शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भांडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार 

दुर्ग। CG CRIME : जिले में लगातार साइबर ठगों के द्वारा शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पृचक-पृथक कंपनियों के 19 नग मोबाइल फोन,19 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 09 नग एटीएम कार्ड, तीन लग्जरी कार, सोने के आभूषण बरामद किया है। फरार आरोपियों की पताशाजी की जा रही है

वहीं दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने प्रार्थी के मोबाइल पर आने वाले नम्बरों एवं ट्रेडिंग कार्य को संचालित करने के लिए पैसो के लेने देन में उपयोग मैं ले गए अकाउंट का पता लगाया। मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल प्राप्त किये गये, ठगी में उपयोग किये विभिन्न बैंकों के खातों का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया, जिनका सूक्ष्मता से विश्लेषण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना करने वाले आरोपियों द्वारा घटना उत्तर प्रदेश के के झांसी शहर में रहकर कारित की जा रही है एवं पैसों का आहरण एक खाता से दूसरे खाता में जमा कराया।

जाकर मध्यप्रदेश के छत्तरपुर, ग्वालियर, राजनगर, भोपाल, झांसी (उ.प्र.) से एटीएम के माध्यम से रकम की निकासी की जा रही है। आरोपियों की उपस्थिति लगातार परिवर्तित हो रही थी जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में भोपाल के लिए रवाना किया गया।आरोपियो की लोकेशन के आधार पर भोपाल के झांसी पहुंची, इसी दौरान स्थानी पुलिस की मदद से पतासाजी शुरू की, झांसी स्थित सर्व नगर में चावड़ा बिल्डर्स के अपार्टमेन्ट में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति का होना पता चला।

प्रकरण से संबंद्ध मोबाईल नम्बरों का लोकेशन भी उसी स्थान पर पाये जाने से टीम द्वारा लगातार पतासाजी के उपरांत चावड़ा फिल्टर्स के तीसरे गाते में स्थित एक अपार्टमेन्ट को चिन्हित कर दबिश दी गयी। जहाँ आकाश चौहान, अमित गाय, गौरय सिंह परमार, दिग्विजय सिंह कुंदेला, जियम यादव एवं बाबू रैकवार को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पटना में प्रयुका मोचाईल फोन व सिम कार्ड प्राप्त हुआ। जिनसे पृथक-पृचक विस्तृत पूछता करने पर आकाश उर्फ तकसी के द्वारा नाम निवार्य सक्सेना, अमित यादव के द्वारा छद्‌म नाम राहुल गुप्ता व विक्रांत गुप्ता के नाम से प्राथी को मोबाईल फोन के माध्यम से बातचीत कर ठगी करना, गौरय सिंह परमार, अमित शर्मा, दिग्विजय सिंह, शिवम यादव, बाबू रैकयार के द्वारा ठगी की घटना में बैंक खातों की व्यवस्था करना, बैंक से एटीम के माध्यम से रकम निकासी करना तथा बैंक एकाउण्टों का संधारण करना स्वीकार किये।

पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी की फरार आरोपी मास्टर माइंड जितेन्द्र परमार एवं यशवर्धन सिंह परमार डारेक्टर शीना जिनके द्वारा धोखाधड़ी करने के लिए बैंक खाते, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और कम्प्यूटर सिस्टम पटना में अंजाम देने के लिए लोगों के पर्सनल डाटा उपलब्ध करवाया,आरोपियों के कब्जे से पृचक-पृथक विभिन्न कंपनियों के 19 नग मोबाइल फोन,19 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 09 नग एटीएम कार्ड, तीन लग्जरी कार, सोने के आभूषण बरामद किया है। फरार आरोपियों की पताशाजी की जा रही है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed