मध्य प्रदेश की शराब का तस्करी करते 07 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों के पास से कुल 75 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (गोवा) जप्त
महासमुंद – मध्य प्रदेश की शराब का तस्करी करते 07 अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही आरोपियों के पास से कुल 75 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (गोवा) जप्त किया गया है । आरोपियों ने आयशर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर में छिपाकर व लग्जरी सोल्ड हुण्डई वर्ना कार में शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने खुलासा करते हुए कहा किअवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिलें के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर मुखीबर से सूचना मिली कि अवैध शराब को महासमुंद में लाकर डम्प करने वाले है। सायबर सेल की टीम एवं थाना कोतवाली की टीम सभी संभावित जगहो पर बल तैनात कर संदिग्धो वाहनो पर निगाह रखी जा रही थी तथा टीम द्वारा 2-3 दिनो से लगातार सूचना एकत्रित एवं नामचिन्ह शराब तस्कारों की गतिविधियों को वाॅच किया जा रहा था। जिससें सायबर सेल की टीम यह पता लगाने में सफल हुआ कि मध्य प्रदेश का शराब नागपुर महाराष्ट्र के रास्ते से महासमुंद आने वाला है।
एक वाहन आयशर ट्रक क्रमांक MH 40N 0169 महासमुंद घोड़ारी ओवर ब्रिज से आते दिखा व पीछे में एक सोल्ड कार हुन्डई वर्ना था जो ट्रक का फालो करते आ रही थी। दोनो वाहन को बिरकोनी बरबसपुर मोड़ पर रोका गया। आयशर ट्रक में 1. कमलेश डोटेकर पिता दयाराम डोटेकर उम्र 26 वर्ष सा0 बहादुरा थाना खरबी जिला नागपुर, 2. नरेन्द्र विश्वकर्मा पिता द्वारीका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष सा0 जय भवानी मां बाबू पाटील बाडी थाना पंचपाउली जिला नागपुर, 3. संदीप रामु हिडाउ रामु हिडाउ उम्र 34 वर्ष सा0 बाजार चैक धंधला थाना मोहदा जिला नागरपुर बैठे हुये थे। जिनसे पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित शराब गोवा मिला। शराब के संबंध में पूछनेे पर अवैध रूप से लाना बतायें तथा दूसरे वाहन सोल्ड कार हुन्डई वर्ना में बैठे 1. अब्दुल सिराज पिता अब्दुल गफफार उम्र 35 वर्ष सा0 बंजारी नगर नियर दरगाह के पास नागपुर थाना अजनी जिला नागपुर, 2. मयुर नामदेव पिता नामदेव झाडे उम्र 25 वर्ष सा0 कमठी रोड़ आकाशवानी हनुमान मंदिर के पास थाना ऐसोधरा जिला नागपुर, 3. राजु सिंग पिता छत्रपति सिंग उम्र 40 सा0 भिलाई कैम्प शास्त्री नगर थाना छावनी जिला दुर्ग, 4. अंजार दास उर्फ राजा पिता स्व. गोर्वधन दास उम्र 43 वर्ष सा. बोरसी भाठा वार्ड नं0 50 पद्मनाभपुर चैकी थाना दुर्ग जिला दुर्ग उतारकर वाहन की तलाशी ली गई तो मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब मिला। आरोपियों ने पूछताछ पर मध्य प्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप से तस्करी कर महासमुंद जिलें में अलग-अलग जगह पर खपाने हेतु लाना स्वीकार किया।