December 24, 2024

अखिलेश की आने वाली हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा का पहला शो दिल्ली में हुआ

0
अखिलेश की आने वाली हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा का पहला शो दिल्ली में हुआ

रायपुर-तेजपाल सिंह धामा के जीवन की एक घटना पर आधारित फिल्म “घर चलो ना पापा” का पहला शो दिल्ली में हुआ इस दौरान बहुत से फिल्म समीक्षक एवं फिल्म के कलाकारों ने फिल्म को देखा और फिल्म देखने के दौरान फिल्म समीक्षकों ने फिल्म के सभी किरदारों को उनके अभिनय के लिए सराहा साथ ही साथ फिल्म में बहुत ही उच्च स्तरीय निर्देशन सावन वर्मा के द्वारा किया गया है समीक्षकों ने फिल्म के निर्देशक सावन वर्मा की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने बहुत ही शानदार निर्देशन किया है जब हमने फिल्म के लेखक व निर्माता तेजपाल सिंह धामा से बात की तब उन्होंने फिल्म के बारे में हमें बताया कि फिल्म के निर्देशक सावन वर्मा ने बहुत ही कुशल निर्देशन किया है जिसके वजह से फिल्म ने दर्शकों को हंसाया भी है और इंटरवल के बाद बहुत रुलाया भी है फिल्म देखने के दौरान मधु धामा पहले तो बहुत हंसी परंतु इंटर के बाद फिल्म के मार्मिक सीन ने उन्हें रोने पर मजबूर भी कर दिया इसके अलावा तेजपाल धामा जी ने फिल्म के सभी कलाकारों की तारीफ की और बताया कि अभिनेता अखिलेश पांडे का अभिनय बहुत ही प्रेरणादायक रहा इनके अलावा प्रताप वर्मा एवं कृष्णपाल भारत का अभिनय लाजवाब रहा काजल शर्मा व शताक्षी राजपूत का अभिनय बहुत ही मार्मिक रहा इनके अलावा सुचित्रा सिंह धर्मेंद्र बच्चन कपिल डांगी राज बंधु आयुष शर्मा हरवीर धामा ने भी अपने अभिनय से सभी दर्शकों को बांधे रखा धामा जी ने बताया कि फिल्म के गीत चंद्रहास जी ने दिए हैं और उनके गाने को सभी समीक्षकों ने बहुत पसंद किया और इसके लिए उन्होंने चंद्रहास जी हैदर जी व गायिका नेहा खनक्रियाल को बधाई भी दी फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक नितीश डाबला ने दिया है और फिल्म में एक गाना सईद जावेद ने गाया है इनके अलावा तेजपाल सिंह धामा ने फिल्म के कैमरामैन व एडिटर अंकित के काम को भी सराहा है और कहा कि उन्होंने बहुत उच्च कोटि का काम किया है और इन सभी कार्यों को अच्छे से संपादित करने के लिए धामा जी ने लोकेश शर्मा की भी तारीफ की है इस संदर्भ में जब हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि बहुत जल्द यह फिल्म आपको थिएटर ओटीटी व टीवी पर भी देखने को मिलेगी और वह बहुत उत्साहित है कि उनकी फिल्म को फिल्म के समीक्षकों ने सराहा है और उनका कहना है कि जैसे उनकी पहले की फिल्में ऐतिहासिक रही है वैसे ही यह फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी इसके अलावा उन्होंने फिल्म के निर्माता तेजपाल सिंह धामा व निर्देशक सावन वर्मा व फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों व तकनीशियन को बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed